पेट्रोल की बढ़ी कीमतें कम हो सकती है। सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि कल यानी शुक्रवार को होनेवाली मंत्रिसमूह की बैठक में पेट्रोल की बढी कीमतों में कटौती का फैसला लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को डीजल और रसोई गैस की कीमतों पर ईजीओएम की बैठक होने वाली है।
सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय चाहता है कि डीजल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाएं। एलपीजी सिलेंडरों में तो 400 रुपये तक का इजाफा करने का दबाव है।
इस बीच पेट्रोल के दामों में वृद्धि और बढ़ती महंगाई के खिलाफ एनडीए ने 31 मई को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। सरकार की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि पेट्रोल के दाम में इतनी भारी बढ़ोतरी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर साढे सात रुपए की वृद्धि की गई है।