आग उगलती इस भीषण गर्मी में नवगछिया अनुमंडल में एक बच्चे की मौत हो गयी। जो मनरेगा मजदूर नन्द किशोर ऋषिदेव का नौ वर्षीय पुत्र साहुल कुमार बताया गया । मृत बच्चे का पिता खरीक प्रखंड के माडरडीह में मनरेगा के तहत चल रही योजना में कार्यरत था। जो महादलित परिवार का है।