ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भीषण गर्मी से मनरेगा मजदूर पुत्र की मौत

आग उगलती इस भीषण गर्मी में नवगछिया अनुमंडल में एक बच्चे की मौत हो गयी। जो मनरेगा मजदूर नन्द किशोर ऋषिदेव का नौ वर्षीय पुत्र साहुल कुमार बताया गया । मृत बच्चे का पिता खरीक प्रखंड के माडरडीह में मनरेगा के तहत चल रही योजना में कार्यरत था। जो महादलित परिवार का है।