
सेवा यात्रा पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर बक्सर में पथराव हुआ है। नीतीश के काफिले पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया है। हालांकि इस हमले में कोई जख्मी तो नहीं हुआ लेकिन सीएम के काफिले पर इस तरह का हमला अपने आप में गंभीर घटना है। घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है।पथराव में सीएम के काफिले की छह गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि मुख्यमंत्री की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक सेवा यात्रा के लिए नीतीश बक्सर से चौसा जा रहे थे। चौसा बाजार में ही स्थानीय लोग बिजली-पानी की मांग को लेकर सड़क जाम कर बैठे हुए थे। स्थानीय प्रशासन को नीतीश के काफिले को वहां से निकालने के लिए आधे घंटे तक मशक्कत भी करना पड़ी।
जैसे-तैसे सीएम का काफिला वहां से निकला लेकिन तीन सौ-चार सौ की संख्या में गुस्साई भीड़ ने पीछे से उसपर पत्थरों से हमला कर दिया। इससे पीछे की गाड़ियों के शीशे टूट गए। गनीमत यह रही कि हमले में किसी को चोट नहीं पहुंची। नीतीश कुमार की सेवा यात्रा का पहला दिन है। मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले के बाद राज्य में उनके सुशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं।