रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार को एक बड़ी सफलता पाई है। आरपीएफ ने 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल में पांच पिस्टल (7.62) के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। गिरफ्तार तस्कर नयाटोला रायसर मुंगेर का रंजन चौधरी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि एएसआई ओपी यादव के नेतृत्व में स्कॉट पार्टी ने जमालपुर के आगे बनौघा गांव के पास उक्त तस्कर को जो कि साधारण टिकट पर स्लीपर बोगी में सफर कर रहा था को गुप्त सूचना पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग छोड़कर वह भागने लगा। बैग से पांच पिस्टल मिला। रंजन ने पुलिस को बताया कि वह हथियार दिमापुर बेचने ले जा रहा था। वह जमालपुर से इस ट्रेन में सवार हुआ था। इंस्पेक्टर ने बताया कि रंजन की निशानदेही पर पुलिस टीम दिमापुर जाएगी। इस संबंध में एएसआई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।