जिलाधिकारी को भेजा आवेदन
नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 23 में नालों की सफाई चार माह से नहीं हो पायी है। आवेदन के अनुसार वार्ड में नाला मुसहरी टोला से उपेन्द्र सिंह के घर तक है। जाम की वजह से नाला दुर्गध दे रहा है। इस संबंध में वार्ड संख्या 23 के मुसहरी टोला के ग्रामीणों ने आवेदन देकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी से कई बार नाला सफाई कराने की मांग की है। किंतु, अभी तक उनके स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने थक कर जिलाधिकारी को आवेदन भेजा है।