
पेट्रोल की कीमत बढ़ाने के विरोध में एनडीए ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार को कई जगहों में मशाल जुलूस निकाले गए।
पटना में जेडीयू ने मशाल जुलूस निकाला तो दिल्ली के करोलबाग में भी मशाल जुलूस निकला। नागपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भी यूपी बंद का आह्वान किया है। यहां भी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। भारत बंद के लिए मुंबई में विपक्षी दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। विपक्षी दलों ने कार्यकर्ताओं से भी कहा है कि स्टूडेंट्स और मरीजों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।