ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

14 फरवरी के समाचारों की समीक्षा

1. दैनिक जागरण ने 14 फरवरी  को पेज 7  को नवगछिया का पेज बनाया है | जबकि प्रभात खबर ने पेज 4 और 11  पर तो हिंदुस्तान ने पेज 7 पर नवगछिया की खबरों को छापा है |
2.  बिहपुर  से वेलेंटाइन डे  की खबर "प्यार को प्यार रहने दो, इसे कोई नाम न दो" को  दैनिक जागरण ने प्रमुख खबर बनाया है | जो किसी अन्य अखबार में नहीं है | वहीँ हिन्दुस्तान ने "फर्जी शिक्षक नियोजन पर हंगामा" को प्रमुख खबर बनाया है तो प्रभात खबर ने "घर घर जाकर करें सत्यापन" को प्रमुख खबर बनाया है| इन खबरों का दैनिक जागरण में अभाव है |
3."जल शुद्धिकरण के लिए लोगों को किया जागरुक" से जुडी खबर को दैनिक जागरण सहित सभी अखबारों ने जगह दी है |
4. "संगीत महाविद्यालय  में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया ", बाजार होगा अतिक्रमण मुक्त", "कौवों का निरीक्षण करने पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम" इत्यादि खबर  को सिर्फ दैनिक जागरण ने अपने पेज में जगह दी है | जिसका अन्य अखबारों में अभाव है |