इस समय वेलेंटाइन वीक को लेकर हर जगह गुलाब की मांग बढ़ गई है। लेकिन भागलपुर जिले के गंगा पार नवगछिया के इलाकों में लोगों के दिल तथा बगिया में ही खिलते है गुलाब। इस क्षेत्र के लोग प्यार का इजहार करना काफी कम तथा प्यार करना ज्यादा जानते है। कारण कि बड़े शहरों की तरह नवगछिया के बाजारों में प्यार का इजहार करने की जरूरत पूरी करने के लिए गुलाब की कलियां आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाती। फलस्वरूप लाचार बेचारे इन प्यार करने वाले युवाओं के दिलों में ही हमेशा गुलाब खिला करते है। जिसकी बदौलत ये सीधा प्यार कर बैठते हैं। वहीं भागलपुर जिले के पुष्पमित्रों के पुष्पराज पवन सर्राफ के पुष्प प्रेम की बदौलत नवगछिया के लगभग एक दर्जन से अधिक छतों पर लगी बगिया में श्री गुलाब बखूबी खिल रहे है। जिसकी खूबसूरती रंगों कोमलता के आनन्द का एहसास लोग देख कर ही लेते है। जिसे निहारने के बाद नजरे हटने का नाम ही नहीं लेती ।