अक्षय नवमी के मौके पर शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने आंवला वृक्ष का पूजन कर अपने सुहाग के अक्षय होने की कामना की। इस मौके पर नवगछिया स्थित गरीबदास ठाकुरबाड़ी सहित दर्जनों जगहों पर आंवला वृक्ष का महिलाओं द्वारा चक्कर लगाते भी देखा गया। इस दौरान इन महिलाओं द्वारा आंवला वृक्ष में रक्षा सूत्र भी लपेटा जा गया तथा वृक्ष के नीचे दीप जलाकर पूजा-अर्चना की गई।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980