ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सेवा के लिए है चिकित्सा व्यवस्था : चौबे

नवगछिया | जिस अस्पताल में शौचालय, पानी तथा सूई देने वाला तक न हो वह अस्पताल कैसा? वह तो धोखा देने वाली बात है। मुझे काम चाहिए। काम के दौरान रोगी से पैसे मांगने की बात पर रोंगटे खड़े हो रहे है। ऐसे कर्मचारी सुधार कर लें। यह चिकित्सा व्यवस्था सेवा भाव से काम करने के लिए है। व्यवसाय बनाने के लिए नहीं। गड़बड़ी पाये जाने पर अब न सिर्फ निलंबन होगा। बल्कि ऐसे स्वास्थ्यकर्मी पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज होगा। उपरोक्त बातें बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अश्रि्वनी चौबे ने शुक्रवार की देर रात नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड बैंक का उद्घाटन करने के बाद आयोजित एक सभा के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कही। सभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने की तथा मंच संचालन भाजपा के सत्येन्द्र नारायण चौधरी कौशल ने किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पुरस्कृत किए जाएंगे। जल्द ही जननी एक्सप्रेस की व्यवस्था लागू की जाएगी। जिसके लिए 550 सुसज्जित एंबूलेंस लिया जा चुका है। जो गांव-गांव जाकर प्रसूती महिला की मदद करेगा। यह व्यवस्था दो माह के अंदर चालू होगी। इसके साथ ही हर अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर महीने में चार दिन तथा उपकेन्द्रों पर दो दिन डाक्टर की उपलब्धता हो ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है। गांवों में स्वास्थ्य सहेली तथा स्वास्थ्य मित्र भी मनाए जाएंगे। साथ ही योग तथा एक्यूप्रेशर चिकित्सक को भी अस्पताल में रखने की बात कही। मौके पर सिविल सर्जन भागलपुर निरंजन मिश्र, अस्पताल उपाधीक्षक वीपी मंडल, रोगी कल्याण समिति के पवन सर्राफ, प्रो. विजय कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण भगत के अलावा मनोज पांडे सहित दर्जनों लोगों की मौजूदगी देखी गयी।