नवगछिया | खैरपुर कदवा पंचायत निवासी कीरो यादव की मौत कोसी के धार में डूबने से हो गई। पंचायत की मुखिया पूनम देवी के अनुसार वह दीपावली का हूकापाती की रश्म पूरी कर उसको अपने खेत में डालकर वापस आ रहा था। रास्ते में खैरपुर धार को पार करने के दौरान डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी पुष्टी पंचायत समिति सदस्य त्रिवेणी शर्मा एवं प्रमुख समाज सेवी कमलेश्र्वरी भगत ने भी की है। ग्रामीणों के सहयोग से मृतक की लाश को निकाला गया।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980