ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पांच सौ में हजार का नोट

नवगछिया| पांच सौ रुपये में हजार का नोट। बात बिल्कुल 16 आना सच है। वह भी नकली नहीं, असली से ज्यादा दमदार और चमकदार। चौंक गए.. बात ही है चौकाने वाली, यह हजार का नोट है खालिस चांदी से बना। जिसकी साईज, तथा डिजाईन हूबहू हजार के नोट जैसी ही है। मगर हजार के करेंसी नोट की तरह रंगीन नहीं बल्कि अपनी चांदी की चमक के साथ चांदी के ही रंग में है यह हजार का नोट। नवगछिया बाजार स्थित पीके ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के मालिक प्रवीण केडिया बताते हैं कि ग्राहकों की विशेष मांग पर ही ये हजार के नोट मंगवाए गए है। जो पूरी तरह से चांदी का ही बना है। जो देखने में भी काफी आकर्षक है। वैसे तो धनतेरस के मौके पर पुराने सिक्कों की खरीद का पुराना प्रचलन रहा है। लेकिन अब धीरे-धीरे लोग पुराने सिक्कों की बजाए शुद्ध चांदी ही खरीदना ज्यादा श्रेयस्कर मानते है। फिलहाल बाजार में गणेश लक्ष्मी के सिक्के 10 ग्राम वजन वाले 500 से 550 तक में उपलब्ध है। जहां पुराने सिक्कों का मूल्य 1100 से 1150 तक बताया जा रहा है। वहीं शुद्ध चांदी के 10 ग्राम के सिक्के 600 रुपये में उपलब्ध, साथ ही 20 ग्राम चांदी की बिस्कुट 1200 रुपये में उपलब्ध बताई गई।