TMBU ने सेमेस्टर lV की परीक्षा फॉर्म भरने का छात्रों को दिया अंतिम मौका
नव-बिहार समाचार/ शिक्षा संसार। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2023- 27 के सेमेस्टर lV की परीक्षा का फॉर्म अपने निर्धारित समय पर पहले ही भरा जा चुका है। इसके बावजूद जिन छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरना छूट गया है, उनके लिए विश्वविद्यालय ने फिर से एक बार अंतिम मौका दिया है। वैसे छात्र विशेष विलंब शुल्क ₹500/- के साथ 13 एवं 14 अक्तुबर को महाविद्यालय आकर फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं। इसकी सूचना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी कर दी गई है। इसके लिए छात्र अपने अपने महाविद्यालय से यथाशीघ्र संपर्क कर सकते हैं।