ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: नीतीश से नाराज विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज ने निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान

नवगछिया: नीतीश से नाराज विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज ने निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान
नवगछिया। बिहार में बढ़ रही चुनावी सरगर्मी के बीच जेडीयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने अपनी टिकट कटने पर गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने पटना स्थित आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि मेरे साथ अत्याचार हुआ है। दूसरे दल से आए लोग को टिकट दे दिया गया है। इस दौरान गोपाल मंडल ने नीतीश प्रेम भी दिखाते हुए कहा कि नीतीश कुमार से मेरा स्नेह है, हम निर्दलीय चुनाव जीतेंगे और नीतीश को समर्थन देंगे। यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। हम वाजिब बात बोलने वाले लोग हैं। बैकवर्ड को कही स्थान नहीं मिल रहा है। जबकि पिछड़ा अतिपिछड़ा के बल पर नीतीश कुमार हैं, लेकिन आज किसी को तवज्जो नहीं दिया जा रहा है। आरजेडी से आदमी को जेडीयू में लाया गया है। मुख्यमंत्री से मिलने गये, लेकिन हमको मिलने नहीं दिया गया। हमको बड़बोला नेता कहता है, आम पब्लिक को हम अच्छा लगते हैं, लेकिन कुछ नेता लोग को हम अच्छा नहीं लगते। जेडीयू से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, लेकिन नीतीश कुमार को नेता मान कर लड़ेंगे। चुनाव जीतेंगे और बुलो मंडल को हराएंगे। कहा कि 30 साल तक हम सेवा किये हैं हम ही जीतेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाइजैक कर लिया गया है। टिकट बांटने में भारी गड़बड़ियां हुई है। हमने सरकार को बचाने का काम किया, लेकिन हमारा कुंडल कट गया। नामांकन पंडित से दिखाकर करेंगे। जेडीयू से टिकट कैसे कट गया ई हमको पता नहीं है। गोपाल मंडल के साथ अत्याचार हुआ है, जो टिकट कटवा दिया उसी ने अत्याचार किया। हमसे मीडिया कोई सवाल पूछता है तब हम खट से जवाब दे देते हैं। निशांत के बारे में मैंने ये बोला था कि यदि निशांत को नहीं लाया जाएगा तब जेडीयू खत्म हो जाएगी। नीतीश कुमार के बाद कोई संभालने वाला नहीं है। हमारे दल में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो पार्टी को संभाल सके।