ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गोपालपुर विधानसभा से बूलो मंडल को मिला जदयू का टिकट, शुक्रवार को कर सकते हैं नामांकन

गोपालपुर विधानसभा से बूलो मंडल को मिला जदयू का टिकट, शुक्रवार को कर सकते हैं नामांकन 

भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से इस वक्त की सबसे बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है। जदयू के आलाकमान ने जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल को गोपालपुर विधानसभा सीट की टिकट सौंपी है। 
पार्टी सूत्रों से मिली पक्की जानकारी के अनुसार, बूलो मंडल को खुद जदयू हाईकमान का फोन आया था। यह वही सीट है, जहां से चार बार के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल लगातार चुनाव जीतते आए हैं। लेकिन इस बार समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। गोपाल मंडल ने टिकट की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के सामने धरना तक दे डाला। फिर भी पार्टी नेतृत्व ने उनकी नहीं सुनी और अब बूलो मंडल के नाम पर मुहर लग गई है।
इधर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह फैसला जदयू के भीतर नई रणनीति और चेहरे बदलने की नीति का हिस्सा है। वहीं गोपाल मंडल के समर्थकों में नाराज़गी और उबाल देखा जा रहा है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या गोपाल मंडल बगावत करेंगे या पार्टी लाइन पर लौटेंगे। गोपालपुर की राजनीति में यह फैसला बड़ा उलटफेर साबित हो सकता है।