ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

काली पूजा समिति के व्यवस्थापक प्रशांत व अध्यक्ष बने विश्वास

काली पूजा समिति के व्यवस्थापक प्रशांत व अध्यक्ष बने विश्वास
NB NEWS 24 NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित सुप्रसिद्ध धर्म स्थल श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर परिसर में काली पूजा समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें व्यवस्थापक पद के लिए प्रशांत कुमार उर्फ पिंटू यादव एवं अध्यक्ष पद के लिए विश्वास झा का चयन सर्वसम्मति से किया गया। वहीं मंदिर कमेटी की ओर से जानकारी दी गई कि 20 नवंबर की रात को माता काली की प्रतिमा पिंडी पर विराजमान होगी। वहीं 21 व 22 नवंबर को मेले का भव्य आयोजन होगा। साथ ही 22 नवंबर को संध्या प्रतिमा का विसर्जन होगा। पद के चुनाव से पूर्व बीते वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपेंद्र यादव, कैलाश यादव, सुबाली यादव, गुड्डू झा, सुधीर यादव, अनिल कुमार, रंजीत यादव, अभिषेक झा, सूरज कुमार, आयुष कुमार, उपेंद्र पोद्दार, रामजी पोद्दार, दिनेश यादव, कन्हैया यादव, निरंजन यादव, मदन राम, उपेंद्र पोद्दार, सौरभ पोद्दार सहित हजारों ग्रामीण मौजूद हुए।