ब्रेकिंग न्यूज: नवगछिया कोर्ट में पहली मंजिल से कूदे चोर और सिपाही, दोनों घायल इलाजरत
जानकारी के अनुसार चोर सोनू कुमार को पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर थाना की पुलिस नवगछिया व्यवहार न्यायालय में पेश करने लायी थी। जहां से चोर पुलिस को चकमा देकर भागने के प्रयास में पहली मंजिल से कूद गया। वहीं चोर को पहली मंजिल से कूदता देख होम गार्ड का सिपाही कुंदन कुमार सिंह ने भी उसके पीछे छलांग लगा दी। नतीजा यह हुआ कि चोर और सिपाही दोनों घायल हो गए। दोनों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।