ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मदन अहिल्या महिला कालेज के नये प्रधानाचार्य से मिला अभाविप का शिष्टमंडल

मदन अहिल्या महिला कालेज के नये प्रधानाचार्य से मिला अभाविप का शिष्टमंडल

नवगछिया। मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के नये प्रधानाचार्य अवधेश कुमार रजक सर से अभाविप कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल  मिले और मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
 अभाविप के कार्यकर्ता कुसुम कुमारी ने बताया कि अभाविप कार्यकर्ताओं ने नये प्रधानाचार्य से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया और उनके कार्यकाल में महाविद्यालय में विकास कार्य अधिक से अधिक हो ऐसा सभी कार्यकर्ता ने अपेक्षा किया।
अभाविप नवगछिया के जिला संयोजक गौतम साहू ने बताया कि अभाविप नवगछिया इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानाचार्य अवधेश कुमार रजक सर से मिलकर महाविद्यालय में उनके नेतृत्व शैक्षणिक माहौल अधिक से अधिक बेहतर हो ऐसा आग्रह किया है और प्रधानाचार्य से सभी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि महाविद्यालय में विकास कार्य को लेकर हमेशा हम ध्यान देते रहेंगे। वही मौके पर एसएफडी दक्षिण बिहार प्रांत सह संयोजक कुसुम कुमारी, जिला संयोजक गौतम साहू  कुसुम निकेता खुशबू अलका राजनंदिनी राजलक्ष्मी आंचल मोनी चंचल गौतम साहू तथा पुर्व प्रधानाचार्य राजिव सर आदि मौजूद थे।