ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के संस्कारी लाल संस्कार यादुका की टीम ने विश्व में मचाया धमाल

नवगछिया के संस्कारी लाल संस्कार यादुका की टीम ने विश्व में मचाया धमाल
राजेश कानोड़िया, नवगछिया, बिहार। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य अंतर्गत चार्लोट में 14 से 17 मई को संपन्न हुए मानवरहित विमान प्रणाली (ड्रोन तकनीक) पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में एरियल रोबोटिक्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी कानपुर की टीम ने यूएवी कंपटीशन अवॉर्ड जीतकर भारत का नाम दुनिया में रौशन किया है। इसी टीम का सदस्य है नवगछिया का संस्कारी लाल जिसका नाम है संस्कार यादुका। जो बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नवगछिया शाखा के उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद यादुका एवं सत्यभामा देवी का पौत्र और पवन कुमार यादुका एवं दिव्या यादुका का सुपुत्र है। 
 संस्कार यादुका की टीम की इस सफलता पर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया और राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश जालान ने इसे देश और समाज के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे सभी समाज वासी गौरवान्वित हैं। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश बंसल ने बहुत बधाई देते हुए इसे देश के लिए  गौरवान्वित पल घोषित किया है। नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश कुमार सर्राफ, चाचा ललित कुमार यादुका, विनय प्रकाश सर्राफ, दयाराम चौधरी, संतोष कुमार यादुका ने उसके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।