ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया बार एसोसिएशन का चुनाव 22 फरवरी को, प्रारंभिक मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

नवगछिया बार एसोसिएशन का चुनाव 22 फरवरी को, प्रारंभिक मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन 
राजेश कनोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। बार एसोसिएशन नवगछिया के चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है। चुनाव पदाधिकारी सीताराम सिंह ने बताया कि बिहार बार काउंसिल पटना के नियमों के तहत वर्ष 2025-27 के लिए बार काउंसिल की मतदान की तिथि 22 फरवरी निर्धारित की गई है। इसको गुरुवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। इस चुनाव में कुल 11 पदों हेतु 30 सदस्यों के लिए मतदान होगा, जिनमें अध्यक्ष 1, उपाध्यक्ष 3, महासचिव 1, संयुक्त सचिव 3, सहायक सचिव 3, कोषाध्यक्ष 1, कार्यकारिणी सदस्य 7, कार्यकारिणी वरीय सदस्य 5, पुस्तकालय अध्यक्ष 1, अंकेक्षक 2 और निगरानी समिति के 3 पद शामिल हैं। 

मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद नवगछिया के कुछ अधिवक्ताओं ने निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर मांग की है कि उन अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जाए, जो न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं। उनका कहना है कि ऐसे अधिवक्ताओं का नाम चुनाव में नहीं होना चाहिए, ताकि चुनाव प्रक्रिया पर कोई असर न पड़े और एक सही चुनाव सुनिश्चित हो सके। वहीं संघ के निवर्तमान विजिलेंस पदाधिकारी अधिवक्ता दीपेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि संघ की सूची में संशोधन आवश्यक है, जिसका समाधान ससमय होना चाहिए। इस दौरान अधिवक्ता दीप नारायण मंडल, मनोज कुमार, अजय कुमार चौधरी, ललन मंडल, मुकेश कुमार, अनीश कुमार, सुबोध कुमार समेत कई अन्य अधिवक्ता मौजूद थे। चुनाव पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में सुधार की जाएगी। इधर, चुनाव की तिथि घोषित होते ही संभावित प्रत्याशी अपने पक्ष में प्रचार-प्रसार करने और वोटरों को गोलबंद करने में जुट गए हैं।