नवगछिया: नई एसपी प्रेरणा कुमार ने जिले के पुलिस अधिकारियों को पहली अपराध नियंत्रण बैठक में दिया कई निर्देश
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नई एसपी प्रेरणा कुमार ने स्थानीय पुलिस केंद्र में पहली अपराध नियंत्रण बैठक की। इस बैठक में एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीपीओ ओमप्रकाश, डीएसीपी मुख्यालय, अंचल निरीक्षक और सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक के दौरान मकर संक्रांति, शब-ए-बारात और सरस्वती पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी ने सभी धानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में कांडों, वारंटों, कुर्की और जमीन विवाद के मामलों की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। धारा 107/110 और सीसीए 3 के तहत अपराधियों को चिह्नित करें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए सके। इसके अलावा बेल रद्दीकरण प्रस्ताव की भी समीक्षा की। साथ ही शराब और हथियार की बरामदगी की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की। हत्या, लूट, गृहभेदन, पॉक्सो, रेप और एससी-एसटी मामलों में 300 से अधिक दिनों से लंबित कांडों को जल्द निपटाने को कहा। दियारा इलाके में फसल कटाई के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने, वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि मकर संक्रांति के दौरान गंगा घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सरस्वती पूजा के पर मूर्ति स्थापना के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा। पूजा में डीजे बजाने पर रोक रहेगी। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना स्तर पर फ्लैग मार्च और शांति समिति की बैठक करने, सोशल मीडिया पर निगाह रखने को भी कहा गया। एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।