ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया भागलपुर हाइवे में 8,82,98,500 से होगा सुधार, मिल गई प्रशासनिक स्वीकृति

नवगछिया भागलपुर हाइवे में 8,82,98,500 से होगा सुधार, मिल गई प्रशासनिक स्वीकृति

नव-बिहार समाचार। भागलपुर से नवगछिया जीरोमाइल तक (एनएच 131बी) की सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए निर्माण और मरम्मत कार्य पर (विक्रमशिला सेतु को छोड़कर) सात किमी के लिए 8 करोड़ 82 लाख 98 हजार 500 रुपये की स्वीकृति दी है। विभाग के संयुक्त सचिव अंजनी कुमार ने यह जानकारी कोषागार पदाधिकारी को ईमेल द्वारा दी है। राशि निकालने का अधिकार एनएच के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है। यह राशि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को देखते हुए जल्द जारी की गई है। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि निविदा की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी और निविदा अंतिम होने पर निर्माण कार्य शुरू होगा।

राशि का उपयोग वन लेनिंग वर्क और पॉट पैचिंग के लिए किया जाएगा। जिसके बाद सड़क पर अलकतरा की एक परत डाली जाएगी। डीपीआर के लिए काम के आदेश गुरुग्राम की वीकेएस कंसल्टेंसी को दिए गए हैं और पूरी प्रक्रिया में करीब डेढ़ साल लगेगा। यह मार्ग नवगछिया से भागलपुर बाईपास होते हुए अलीगंज में हंसडीहा मार्ग से जुड़ता है और झारखंड की सीमा तक जाता है। इस पर अक्सर गाड़ियों का दबाव रहता है, जिससे सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। निर्माण और मरम्मत कार्य से सड़क की स्थिति में सुधार होगा।