बाल भारती के स्काउट एंड गाइड एवं एनसीसी के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड एवं बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के स्काउट एंड गाइड एवं एनसीसी के छात्र- छात्राओं के द्वारा शनिवार की सुबह मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें बाल भारती के दोनों विद्यालय के दो सौ छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता रैली को प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्र एवं छात्राओं ने बैनर, पोस्टर, तख्ती और स्लोगन से लोगों को जागरूक किया। रैली नवगछिया बाजार के कई प्रमुख मर्गों के रास्ते प्रोफेसर कॉलोनी होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। पहले मतदान फिर जलपान, सब काम छोड़ दो आप पहले वोट दो, वोट दो वोट दो अपना कीमती वोट दो आदि स्लोगन से पूरा नवगछिया बाजार गूंज उठा।