खाटू श्याम बाबा की ज्योत लेने उमड़े श्रद्धालु, भजनों का खूब लिया आनंद
बताते चलें कि नए साल पर लोग पिकनिक मनाने दूर दूर जाते हैं। वही नवगछिया नगर वासी श्याम के भजनों में शराबोर रहते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रवि प्रकाश सरार्फ, सचिव वरुण केजरीवाल, कोषाध्यक्ष राकेश भरतिया, उपाध्यक्ष गोविंद केडिया, रूपेश रुंगटा, उपसचिव संदीप चिरानिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, पंकज सरार्फ, अनिल केजरीवाल, शंभू रुंगटा, शिव डोकानियाँ, संतोष यादुका, राकेश चिरानियाँ, निहाल केजरीवाल, मानष चिरानियाँ, कानु चिरानियाँ, सोयम चिरानियाँ, अंकीत केडिया, पुजा रूँगटा, स्वेता बुबना, बीणा सरार्फ, बबीता केडिया, प्रिति चिरानियाँ, सरिता यादुका, ज्योति चिरानियाँ, नितु चिरानियाँ आदि लगे हुए हैं।