ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्रीशिवशक्ति योगपीठ में भगवान शिव का मनाया गया अवतरण दिवस, मंत्री विधायक भी हुए शामिल

श्रीशिवशक्ति योगपीठ में भगवान शिव का मनाया गया अवतरण दिवस, मंत्री विधायक भी हुए शामिल
नवगछिया। श्री महाशिवरात्रि एवं श्रीशिवशक्ति योगपीठ की स्थापना दिवस के मौके पर श्रीशिवशक्ति योगपीठ में शुक्रवार को पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में भगवान शिव का अवतरण दिवस विधि विधान पूर्वक पूर्ण आध्यात्मिकता के साथ मनाया गया। इस मौके पर दर्जनों श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। साथ ही परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज से 125 श्रद्धालुओं ने दीक्षा ग्रहण की। कार्यक्रम के अगले चरण में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने श्री महाशिवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसी दिन भगवान शिव का अवतरण हुआ था और इसी दिन भगवान शिव का विवाह भी हुआ था। इसलिए कहीं अवतरण दिवस तो कहीं विवाह दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही शिव की व्यापकता पर खास चर्चा करते हुए योगपीठ में मंदिर निर्माण की अनुमति दी। मौके पर बिहार सरकार के मंत्री डा प्रेम कुमार, विधायक पवन कुमार यादव सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए।

वहीं इस मौके पर एसएम कॉलेज की व्याख्याता श्रीमति आशा ओझा, ज्योतिंद्र चौधरी, गीतकार राजकुमार सहित कई विद्वान व धर्म मर्मज्ञों द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती के व्यापकता की  विशेष रूप से चर्चा की गई। इस दौरान योगपीठ में मंदिर निर्माण कार्य हेतु श्रद्धालुओं द्वारा अंशदान करना प्रारंभ कर दिया। मौके पर बिहार सरकार के मंत्री डा प्रेम कुमार, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, भाजपा के प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, नवगछिया भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती सहित दर्जनों प्रमुख लोगों ने परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंच संचालन मनोज मिश्र एवं अधिवक्ता जय नारायण यादव ने किया।