NAUGACHIA: "प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ" अभियान के तहत नगर परिषद ने किया थैला वितरण
NAV BIHAR NEWS: नगर परिषद नवगछिया के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव और पार्षद मुन्ना भगत, नागेश्वर सिंह, कृष्ण पासवान, अनूप भगत, अभिनंदन कुमार, रवि कुमार मंडल, पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु भगत, मो शाहजहां, अशोक जायसवाल, बबलू झा, अभिषेक सागर इत्यादि द्वारा नगर परिषद नवगछिया की ओर से "मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर" अभियान के तहत "RRR सेन्टर" (REDUCE, REUSE, RECYCLE) के संग "प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ" अभियान को सार्थक करते हुए नगर के विभिन्न स्थानों पर जन - जन को जुट बैग (थैला) का वितरण किया गया। जहां सभी भाइयों, मताओं-बहनों का उत्साह देखते बन रहा था।