BREKING TODAY: नवगछिया का लाल भी शामिल होगा दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में
NAV BIHAR NEWS: पटना के ज्ञान भवन में आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के 600 से अधिक उद्यमी और निवेशक भाग लेंगे। जिसमें नवगछिया का भी एक लाल शामिल होगा। जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आमंत्रित किया है। जो अमेरिका के सिलिकन वैली स्थित टाइगर एनालिटिक्स कंपनी का सीओ महेश कुमार है। जिसके भारत में चार हजार कर्मी कार्यरत हैं। भारत के कई प्रमुख शहरों में कार्यालय भी हैं। पिछले कुछ दिनों पहले पटना में भी एक कार्यालय खोला है।
टाइगर एनालिटिक्स फाउंडर सीओ महेश कुमार इस
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए पटना पहुंच भी चुके हैं। जहां देश-विदेश के 600 से अधिक उद्यमी व निवेशक के शामिल होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार बिहार में अधिक से अधिक के उद्योग लगाने और निवेश के लिए बुधवार से ज्ञान भवन में हो रहे बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एकरारनामा भी होंगे। उद्यमियों और निवेशकों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहन की जानकारी दी जाएगी। प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल शेड जैसी सुविधा के बारे में बताया जाएगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ सहित कई मंत्री और उद्योगपति भाग लेंगे। इसमें अदाणी ग्रुप से प्रणव अदाणी, आईओसीएल की शुक्ला मिस्त्री, नाहर गुप्र ऑफ इंडस्ट्रीज के कमल ओसवाल, गोदरेज ग्रुप के राकेश स्वामी, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स के राजेश अग्रवाल, हाई स्पिरिट कॉमर्शियल वेंचर्स के तुषार जैन, एएमडी के हसमुख रंजन, टाइगर एनालिटिक्स के महेश कुमार, एक्सेंचर के प्रशांत कुमार आदि उद्योगपति भाग लेंगे।
24 लाख वर्गफीट में प्लेग एंड प्ले इंडस्ट्रियल शेड
उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप कुमार पौड्रिक के अनुसार बिहार में टेक्सटाइल, लेदर और फूड प्रोसेसिंग उद्योगों के लिए कच्चा माल उपलब्ध है। लीची, मखाना, मक्का, आम, मशरूम, आलू, सब्जी आदि के उत्पादन में बिहार देश के अग्रणी तीन राज्यों में शामिल है। बियाडा के पास 3 हजार एकड़ लैंड बैंक है। 24 लाख वर्गफीट में प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल शेड बनाई गई है। इनका ऑनलाइन आवंटन हो रहा है। उद्योग लगाने के लिए बियाडा की जमीन के मूल्य में 80 प्रतिशत कमी की गई है, ताकि उद्योगों के लिए कम कीमत पर जमीन उपलब्ध हो सके। प्लग एंड प्ले शेड का किराया भी 4 से 8 रुपए प्रति वर्गफीट रखा गया है।