ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के रास्ते चलने वाली रानी कमलापति-कामाख्या स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि


 नवगछिया के रास्ते चलने वाली रानी कमलापति-कामाख्या स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, दानापुर, आरा और बक्सर के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 01663/01664 कामाख्या-रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि करते हुए इसका परिचालन 30.07.2022 तक करने का निर्णय लिया गया है।  
पूर्व में जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2022 तक किया जाना था, परंतु अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 28.07.2022 तक किया जाएगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 01664 कामाख्या-रानी कमलापति एक्सप्रेस का परिचालन 02.07.2022 तक किया जाना था परंतु अब इसे       30.07.2022 तक चलाया जाएगा।

अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है। रानी कमलापति से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को तथा कामाख्या से प्रत्येक शनिवार को खुलती है। इसकी पुुुष्टि पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने भी की है।