ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NAUGACHIA: बिहार कारा दिवस पर बंदियों के लिए आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएं

NAUGACHIA: बिहार कारा दिवस पर बंदियों के लिए आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएं 
NAV BIHAR NEWS: नवगछिया स्थित अनुमंडल कारा में मंगलवार को बिहार कारा दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सम्पूर्ण कारा परिसर का सौंन्दर्गीकरण, साजो-सज्जा कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री चंदन कुमार, माननीय सचिव, अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया एवं काराधीक्षक मो० तारिक अनवर के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान से किया गया। काराधीक्षक का स्वागत संबोधन, मुख्य अतिथि के द्वारा बंदियों को संबोधित किया गया। प्रोवेशन पदाधिकारी श्रीमति नम्रता रूही, अरुण कुमार सिंह उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया, प्रभारी कारा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० राजेश कुमार मौके पर उपस्थित थे। 
प्रभारी उपाधीक्षक कृष्ण कुमार रजक के निगरानी में विभिन्न कार्यक्रम यथाः गीत संगीत, निबंध, चित्रकारी, हस्तशिल्प, रंगोली, बंदियों के बीच बॉलीवॉल प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम में बंदियों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। साथ ही महिला बंदियों के द्वारा भी रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कारा में निष्ठापूर्वक, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। बिहार राज्य गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।