ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सम्बद्ध महाविद्यालयों को अनुदान राशि का भुगतान जल्द, विश्वविद्यालय स्तर पर कार्रवाई तेज

सम्बद्ध महाविद्यालयों को अनुदान राशि का भुगतान जल्द, विश्वविद्यालय स्तर पर कार्रवाई तेज
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सम्बद्ध महाविद्यालयों को अनुदान राशि का भुगतान बहुत जल्द होने वाला है। टीएमबीयू के सम्बद्ध कॉलेजों में अनुदान भुगतान मामले में राजभवन से नियुक्त एलएनएमयू दरभंगा के वित्तीय परामर्शी (एफए) का संचिका पर मंतव्य आ गया है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने एफए द्वारा अनुदान मामले में संचिका पर दिए गए मंतव्य पर अपनी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। भुगतान को लेकर एफए से मामले में बातचीत भी हुई है। भुगतान से सबंधित संचिका तेजी से आगे की प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर बढ़ाई जा रही है। 
पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने कहा की कुलपति प्रो. जवाहर लाल सम्बद्ध महाविद्यालयों के अनुदान भुगतान मामले में गंभीर और तत्पर हैं। वे स्वयं संचिकाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सोमवार को एफए के टीएमबीयू मुख्यालय भी पहुंचने की संभावना है। कुलपति की निगरानी में भुगतान से संबंधित संचिका पर तेजी से काम हो रहा है। बहुत जल्द ही अनुदान का भुगतान संबद्ध महाविद्यालयों को कर दिया जाएगा।