अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास के छात्रों के बीच अधीक्षक ने बांटा कंबल
भागलपुर। विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास संख्या- तीन के अधिवासी छात्रों के बीच शुक्रवार को छात्रावास अधीक्षक डा दीपक कुमार दिनकर ने कम्बल का वितरण किया। अधीक्षक ने बताया की जिला कल्याण कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलों को छात्रों के बीच बांटा गया। शुक्रवार को करीब दो दर्जन छात्रों को कंबल दिया गया। शेष छात्रों के बीच शनिवार को भी कंबल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा की बढ़ती ठंड को देखते हुए छात्रों को गर्म कंबल दिया गया। कंबल पाकर छात्र काफी खुश दिखे। छात्रावास अधीक्षक ने बताया की वेलफेयर हॉस्टल बिहार सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित है। हॉस्टल में रहने वाले अधिवासी छात्रों को सभी जरूरी सुविधाएं कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। छात्रों ने ठंड के मौसम में कम्बल देने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी और छात्रावास अधीक्षक के प्रति आभार भी जताया है। मौके पर हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट डा दिनकर ने छात्रावास का जायजा भी लिया। उन्होंने हॉस्टल परिसर की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को देखा। हॉस्टल कर्मियों को सुरक्षा और सफाई को लेकर कई निर्देश भी दिए।