ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर विश्वविद्यालय ने किया एक सिंडिकेट और एक सीनेट सदस्य मनोनीत

भागलपुर विश्वविद्यालय ने किया एक सिंडिकेट और एक सीनेट सदस्य मनोनीत 
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने बुधवार को एक सिंडिकेट और एक सीनेट सदस्य मनोनीत किया है। जिनमें जीबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को सिंडिकेट सदस्य मनोनीत किया गया है। वहीं बिहार राज्य विश्वविद्यालय के अधिनियम के तहत अंजुमन तरक्की ए उर्दू (बिहार) से नामित प्रतिनिधि मोहम्मद जाहिद हलिमी को सीनेट का सदस्य मनोनीत किया गया है। कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की है। 
राजिस्ट्रार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मोहम्मद जाहिद हलिमी सीनेट सदस्य की अवधि 3 साल तक की होगी। वहीं दूसरे पत्र में नवगछिया जीबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को सिंडिकेट का सदस्य जो मनोनीत किया गया है, वे जेपी कॉलेज नारायणपुर प्रभारी प्राचार्य वाले सिंडिकेट सदस्य की जगह लेंगे। उनके कार्यकाल की अवधि 1 साल की होगी। यह अधिसूचना भी बुधवार को ही जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि रोटेशन के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।