ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अमेरिकी आईटी कंपनी टाइगर एनालिटिक्स ने पटना में खोला कार्यालय, उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

अमेरिकी आईटी कंपनी टाइगर एनालिटिक्स ने पटना में खोला कार्यालय, उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
राजेश कानोडिया। पटना में संपन्न हुए दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन के परिणाम दिखने भी लगे है। बिहार बिजनेस कनेक्ट के समापन के अगले ही दिन शुक्रवार को आईटी क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी टाइगर एनालिटिक्स ने पटना में अपना कार्यालय खोल लिया है। फ्रेजर रोड स्थित बीएसएफसी बिल्डिंग के चौथे तल पर कार्यालय सह वर्किंग स्पेस का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया। 
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी टाइगर एनालिटिक्स के फिलहाल देशभर में 4000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं। मौके पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरिक मौजूद रहे। टाइगर एनालिटिक्स के फाउंडर और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी महेश कुमार बिहार के नवगछिया के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी बिहार में आईटी सेक्टर का विकास करेगी।