ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया जेल का कारा सुधार समिति ने किया निरीक्षण

नवगछिया जेल का कारा सुधार समिति ने किया निरीक्षण
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। कारा सुधार समिति, बिहार  द्वारा शुक्रवार को अनुमंडल कारा नवगछिया का अध्ययन एवं निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान समिति में विधान परिषद् के सभापति राजेन्द्र प्रसाद, अनिल कुमार एवं डॉ० एन० के० यादव शामिल थे। जिनके द्वारा  कारा निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारीगण विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर के काराधीक्षक श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया, नवगछिया कारा के काराधीक्षक मो० तारिक अनवर, प्रभारी उपाधीक्षक श्री कृष्ण कुमार रजक, भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे। कारा सुधार समिति के सदस्यों के द्वारा बंदियों के साक्षात्कार के दौरान पूछताछ किया गया। बंदीगण के द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं की गई, बंदीगण काफी खुश नजर आये और काफी उत्साहित दिखे। भवन संबंधित कुछ त्रुटि परिलक्षित होने के कारण मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। समिति द्वारा कारा की व्यवस्था संतोषप्रद बताया गया।

वहीं एमएलसी एनके यादव के अनुसार उपकरा में शौचालय की व्यवस्था ठीक नहीं है, काफी गंदा पाया गया। कई कैदी चापानल पर स्नान कर रहे थे। जबकि इन लोगों के लिए स्नान के लिए बाथरूम होना चाहिए। कई कैदियों से बात की गई तो चिकित्सा सुविधा की कमी बताई गई। मानसिक रोगी भी यहां थे उनको इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल भेजने को कहा गया है। नवगछिया अनुमंडल कारा काफी खुला हुआ है। वाच टावर भी नहीं है। प्रत्येक वार्ड का अपना केंपस होना चाहिए था वह नहीं है।