नवगछिया के सभी तटबंध एवं स्पर सुरक्षित, सतत निगरानी जारी - बाढ़ नियंत्रण विभाग
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। भागलपुर जिला अंतर्गत बाढ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता के हवाले से भागलपुर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि रंगरा प्रखंड में ज्ञानीदास- झल्लूदास टोला के अप स्ट्रीम में गंगा नदी के दाँयें तट का NSL लो रहने के कारण पानी NSL पर आ गया है। यही पानी प्रवाहित होकर गड्डा एवं नाले को भरते हुए उसरैया गाँव तक जाता है।
उल्लेखनीय है कि यहाँ पर कोई तटबंध नहीं है और कोई तटबंध नहीं टूटा है। कार्यपालक अभियंता के अनुसार बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया के अधीन सभी तटबंध एवं स्पर सुरक्षित है एवं अभियंताओं के द्वारा सतत् निगरानी एवं चौकसी बरती जा रही है।