ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिजली की समस्या को लेकर तेतरी के लोगों ने एनएच पर किया प्रदर्शन

बिजली की समस्या को लेकर तेतरी के लोगों ने एनएच पर किया प्रदर्शन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। तेतरी गांव और इसके आसपास बराबर हो रही बिजली की समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीणों ने जन जन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो के नेतृत्व में एनएच 31 पर विरोध प्रदर्शन किया। संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को पूरी रात बिजली नहीं थी। इससे ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। सरकार के विरोध में नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पूर्व में हम लोगों के यहां बिजली का तार सड़क किनारे होकर गांव पहुंचता था। अब बिजली का तार बगीचा होकर कर दिया है।
जिससे थोड़ी बारिश होते ही पूरी रात बिजली काट दी  है। यह एक दिन की बात नहीं हैं बराबर होते रहता है। बारिश से पूर्व पेड़ की छटाई के लिए विद्युत विभाग को छह लाख आवंटित हुआ है, किंतु कहीं पेड़ की छटाई नहीं हुई। जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से राशि गबन कर ली गयी है। कई विद्युत उपभोक्ता काे अधिक बिजली बिल दिया गया। स्मार्ट मीटर जब से लगाया गया बिजली बिल काफी अधिक आ रहा है। उपभोक्ता महिनों बिजली कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद बिजली बिल में सुधार नहीं होता है। शिविर लगा कर बिजली बिल में सुधार की मांग की। 
विरोध प्रदर्शन में शामिल नवगछिया उपप्रमुख गौतम कुमार, सरपंच राजीव पासवान, सुजीत कश्यप, अमरेंद्र सिंह, मनु गांधी झा, रंजन सिंह, हेमंत राय, योगेश चौधरी, श्यामानंद ठाकुर, पंकज राय, मुन्ना राय, भानु प्रताप झा, मनमोहन कुमार, आशुतोष कुमार, राकेश रंजन राय, सिकंदर शर्मा, मुन्ना, मंटू व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने दो दिनों में 11 हजार वोल्ट बिजली के तार ठीक करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा आप लोगों को नियमित बिजली की आपूर्ति की जायेगी।