ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बड़े ही नसीब से गुरु की कृपा मिलती है: मंत्री लेसी सिंह

बड़े ही नसीब से गुरु की कृपा मिलती है: मंत्री लेसी सिंह
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। ' गुरु  का स्थान सर्वोपरि है। बड़े ही नसीब से गुरु की कृपा मिलती है। हम सब खुशनसीब है कि गुरुवर आगमानंद महाराज के शरण में बैठने का अवसर मिला है।' यह बात नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में रविवार को दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कहीं। इस दौरान गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि कॉलेज की धरती आगमानंद महाराज के चरण पड़ने से पवित्र हो गई है।"

उधर, उत्तरतोताद्रिमठ विभीषणकुंड, अयोध्या धाम के उत्तराधिकारी और शिवशक्ति योगपीठ के संरक्षक आगमानंद महाराज ने कहा कि 'भारत ऋषि-मुनियों और गुरुओं का देश है। यहां सबसे बड़ा पर्व गुरु पूर्णिमा है। विश्व में 100 से अधिक दिवस मनाए जाते हैं। इस दौरान विधायक गोपाल मंडल और विधान पार्षद संजीव सिंह समेत बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक से निवेदन किया कि गुरु पूर्णिमा को विशेष दिवस घोषित किया जाए। इससे पूर्व आयोजन अध्यक्ष प्रो. उग्रमोहन झा ने शिवशक्ति योगपीठ के संरक्षक आगमानंद का स्वागत किया। एनएच-31 से कॉलेज तक सड़क निर्माण कराया जाए आयोजन सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने स्थानीय विधायक से एनएच से कॉलेज तक सड़क बनवाने की मांग की। जिस पर गोपाल मंडल ने मंच से ही कहा कि विधायक फंड से सड़क कराया जाएगा। विधान पार्षद संजीव सिंह ने भी सड़क बनवाने में मदद की बात कहीं। कहा कि यहां आने से पहले अपराध बोध होता है। इसलिए जल्द सड़क निर्माण होना चाहिए।