ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज के ही दिन 23 साल पहले करगिल में शहीद हुआ था नवगछिया की मिट्टी का लाल रतन सिंह

आज के ही दिन 23 साल पहले करगिल में शहीद हुआ था नवगछिया की मिट्टी का लाल रतन सिंह
नवगछिया (भागलपुर)। आज के ही दिन करगिल में नवगछिया की मिट्टी का लाल शहीद हुआ था रतन कुमार सिंह। 2 जुलाई 1999 को मध्यरात्रि में बटालिक प्रक्षेत्र  में 16470 फिट के ऊंचाई पर स्थित  'जुबार टाप' नामक चौकी को प्राप्त करने तथा पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार भगाने के उद्देश्य से दुश्मन के मोर्टार, आर्टिलरी, मिसाइल के जेएमएम  के बीच अपने प्राणों की परवाह किए बिना एवं बर्फीली चोटियों को पार कर कई दुश्मनों को मार गिराए और फतह पाने उपरान्त पहाडियों में छुपे घायल घुसपैठियों के द्वारा ग्रेनाइट बम फेंके जाने के कारण अपने देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। 
     आज उनके 23वीं शहादत दिवस के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के तिरासी गांव में अवस्थित उनके स्मारक स्थल एवं पूर्णिया स्थित रतन एच. पी. गैस एजेंसी में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।