ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महिला कॉलेज का छात्रावास जल्द चालू हो, नहीं तो अभाविप का आंदोलन होगा तेज, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

महिला कॉलेज का छात्रावास जल्द चालू हो, नहीं तो अभाविप का आंदोलन होगा तेज, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के छात्रावास को चालू कराने की मांग को लेकर अभाविप के कालेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज के नेतृत्व में नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार को 10 दिनों का समय रखते हुए मांग पत्र सौपा। वही कालेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज ने कहा कि महाविद्यालय में युजीसी के माध्यम से दो दो छात्रावास बनकर आज वर्षों से तैयार है, जिन्हें जल्द से जल्द चालू करने की मांग को लेकर पिछले कई सालो से अभाविप आंदोलन करते आ रही है। परंतु, विश्वविद्यालय प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन अपनी अपनी परेशानी से बचने का काम कर रही। कालेज की छात्रा साक्षी मिश्रा और दीपा कुमारी ने बताया कि पिछले महीने महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय डा0 जवाहरलाल जी ने निरिक्षण करने आए तो उन्हें पुरा छात्रावास का निरिक्षण कर महीने के अंत तक किसी भी हाल में चालू कर देने का आश्वासन दे चले गए। परंतु आजतक चालू नही हो पाया है।
महाविद्यालय की छात्रा आकंक्षा भारद्वाज ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला में एक मात्र महिला महाविद्यालय होने के कारण काफी सुदुर दियारा इलाके के छात्रा आती है पढने को। छात्रावास चालू होने पर बहुत सारे का भविष्य निखर जाएँगी! जल्द से जल्द छात्रावास नहीं चालू कर दिया जाता है तो फिर अभाविप आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा। एसडीएम उत्तम कुमार ने कहा कि उच्च पदाधिकारी को पत्र लिखकर सकारात्मक दिशा में कार्य करने का प्रयास करूँगा। वही मौके पर कालेज अध्यक्ष साक्षी, उपाध्यक्ष सि़कू, ब्युटी, साक्षी मिश्रा, एसफएस प्रमुख कुसुम, कंचन, कोमल, रीमा, पुजा सिंकू आदि मौजूद थे।