राहुल गांधी का केक काटकर मनाया गया 53वां जन्मदिन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय गौशाला रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय में सोमवार 19 जून को जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी का 53वां जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान युवा नेता अशोक कुमार सिंह निषाद, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, गोपालपुर प्रखंड महिला अध्यक्ष शीला देवी निषाद, शंकर सिंह, सुनील चौधरी, कैलाश सिंह, छोटे लाल ततमा, बिलास सिंह इत्यादि लोग शामिल थे। मौके पर जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने राहुल गांधी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।