ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर के सभी निजी और सरकारी स्कूल 20 तक बंद

भागलपुर के सभी निजी और सरकारी स्कूल 20 तक बंद
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। भीषण गर्मी व कड़ी धूप के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले भर के सभी निजी, सरकारी स्कूल सहित आंगनबाड़ी केंद्र 20 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक के कक्षा तक शामिल हैं। इसे लेकर रविवार को जिला प्रशासन ने पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि बढ़ते तापमान और विशेष कर दोपहर के समय भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। वहीं, छुट्टी की तिथि बढ़ने के बाद बच्चों के साथ- साथ उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। उधर, सरकारी स्कूल 22 जून के बाद खुलेंगे।