ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिजली ग्रिड स्टेशन से सटे खेत और वृक्षों में लगी आग, दो दमकल ने किया काबू, दो घंटे बाधित हुई बिजली

बिजली ग्रिड स्टेशन से सटे खेत और वृक्षों में लगी आग, दो दमकल ने किया काबू, दो घंटे बाधित हुई बिजली
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय लक्ष्मीपुर रोड स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र (पावर ग्रिड स्टेशन) के उत्तर दिशा में सटे वृक्षों और खेत की पराली में शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रिड स्टेशन के कर्मी वहां मौजूद अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करने लगे। और पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गई। इसके बावजूद आग पर काबू पाने में असमर्थ स्थिति को देखते हुए अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। जहां एक छोटी और एक बड़ी अग्निशमन वाहन के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाई। इस दौरान लगभग दो घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। आग लगने के कारण के बारे में अनुमान लगाया गया कि ग्रिड स्टेशन के किसी तार से किसी पेड़ का संपर्क होने पर स्पार्क की चिंगारी से आग लगी होगी। इस अग्निकांड में किसी जानमाल या किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।