ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहलगाँव के पंचायत रोजगार सेवक को लापरवाही के कारण किया बर्खास्त

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहलगाँव के पंचायत रोजगार सेवक को लापरवाही के कारण किया बर्खास्त
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी कुमार अनुराग द्वारा शनिवार को मनरेगा, अमृत सरोवर, जल संचयन, पीएम आवास व जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा की गई। इस दौरान कार्य में लापरवाही मिलने पर कहलगांव के सिया गांव के पंचायत रोजगार सेवक अमित कुमार राय को बर्खास्त कर दिया गया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि राज्य में भागलपुर को जल-जीवन-हरियाली अभियान में छठा स्थान मिला है। प्रभारी डीएम ने अनुसूचित जाति व जनजाति के श्रमिकों को रोजगार देने के मामले में रंगरा चौक, गोपालपुर, गोराडीह और नवगछिया के कार्यक्रम पदाधिकारियों को 15 दिन में सुधार लाने को कहा। अमृत सरोवर निर्माण की समीक्षा में 32 जल संरचनाओं का कार्य अधूरा रहने के कारण कार्यक्रम पदाधिकारी पीरपैंती से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पीरपैंती के मनरेगा के कनीय अभियंता कुंदन कुमार के गैर- हाजिर रहने पर शनिवार का मानदेय रोक दिया गया। जल संग्रहण व संचयन की योजनाओं में लापरवाही को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी' कहलगांव, गोराडीह, जगदीशपुर, नाथनगर, पीरपैंती, सन्हौला और सबौर से स्पष्टीकरण मांगा गया। श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराए जाने में लक्ष्य से कम प्रगति पाने पर कार्यक्रम पदाधिकारी नवगछिया, रंगरा चौक, गोपालपुर व खरीक से जवाब तलब किया गया है। शेड निर्माण में लापरवाही पर कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीशपुर, बिहपुर, कहलगांव, खरीक, रंगरा चौक व शाहकुण्ड से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मनरेगा मजदूरों की आधार सीडिंग में लापरवाही को लेकर नाथनगर, खरीक बिहपुर च रंगरा चौक के कार्यक्रम पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया।