ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारी ही एक दूसरे की अनुपस्थिति में करेंगे दाखिल खारिज

अब अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारी ही एक दूसरे की अनुपस्थिति में करेंगे दाखिल खारिज
नव-बिहार समाचार, पटना। बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने निर्देश दिया है कि अब सीओ (अंचल अधिकारी) और आरओ (राजस्व अधिकारी) ही एक- दूसरे की अनुपस्थिति में दाखिल-खारिज का काम देखेंगे। इससे जमीन संबंधी मामलों के निपटान में तेजी आएगी।
दरअसल, जिलों से लगातार यह शिकायतें मिल रही थीं कि सीओ या आरओ के छुट्टी पर जाने के कारण काम लंबित रह जाता है। इसी का फायदा दलाल किस्म के लोग उठाते हैं। 
सभी एडीएम की बैठक में अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि इन दोनों अधिकारियों में से कोई एक अवकाश पर हैं तो काम कार्यालय में मौजूद दूसरे अधिकारी देखेंगे। 
जमीन संबंधी मामलों के तेजी से निपटारे के लिए अगले 2 माह में सभी राजस्व कर्मचारियों को लैपटॉप भी दिया जाएगा।