ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आपत्तिजनक स्थिति में नारायणपुर सीओ को नवगछिया में किराए के मकान से पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

आपत्तिजनक स्थिति में नारायणपुर सीओ को नवगछिया में किराए के मकान से पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

नवगछिया (भागलपुर ) पुलिस ने रविवार की शाम भू-राजस्व विभाग के अंचलाधिकारी (Circle Officer) को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में एक कमरे के बिस्तर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सीओ नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर अंचल का अजय कुमार सरकार है। 

महिला के अनुसार, उसने जमीन दाखिल खारिज के नाम पर यहां गलत नीयत के साथ बुलाया और बिस्तर पर खींचकर जबरदस्ती करने लगा। पुलिस को घटना की आशंका के बारे में जानकारी दी गई और ऐन वक्त पर उसे जबरदस्ती करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़िता के पति का यह भी कहना है कि सीओ अजय कुमार सरकार मेरे पत्नी के नंबर पर रोज फोन कर उसे अपने पास बुलाता था कि आओ तो काम हो जाएगा। रविवार सुबह भी छह बजे फोन किया और कहा कि तुम नवगछिया आओ। जब मेरी पत्नी ने पूछा कि आज रविवार है, कार्यालय बंद है तो आकर क्या होगा। इसके जवाब में सीओ ने कहा कि यहां आने के बाद मैं बताऊंगा कि क्या बात है।

बाथरूम में जाकर किया कॉल, तुरंत पहुंची पुलिस
पीड़िता का कहना है- "सारा कागज लेकर जब मैं वहां पहुंची तो वहां सीओ ने कमरे में बिस्तर पर खींचकर जबरदस्ती शुरू कर दी। मैंने बाथरूम जाने के बहाने पुलिस को कॉल कर दुष्कर्म की आशंका जताई।" इसी सूचना के आधार पर तत्काल महिला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
एफएसएल की टीम कर रही है जांच
पुलिस ने तुरंत घटना की जानकारी एफएसएल की टीम को भी दी। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कमरे के बिस्तर सहित सभी जगहों की जांच पड़ताल कर साक्ष्य ले गई। पुलिस ने रंगे हाथ पकड़े जाने के कारण अंचलाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, समय पर सूचना मिलने के कारण ही सीओ की मंशा पूरी नहीं हो सकी, लेकिन कमरे में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने और महिला की ओर से लगाए आरोपों के मद्देनजर जांच-पूछताछ की प्रक्रिया चल रही है।

इस मामले को लेकर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने लाइव लोकेशन के आधार पर छापेमारी की और इस क्रम में आरोपित को आपत्तिजनक अवस्था में पाया गया। फॉरेंसिक टीम से साक्ष्यों को एकत्रित करवाया गया है। दोनों की मेडिकल जांच करवाई गई है। अब आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।

 नवगछिया के लाल बिहारी कॉलोनी स्थित किराये के कमरे में नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार पर महिला ने दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि जमीन दाखिल खारिज के नाम पर सीओ ने बुलाया था। सीओ को गिरफ्तार कर नवगछिया महिला थाना की हाजत में रखा गया है। सीओ की गिरफ्तारी से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

दाखिल-खारिज करने के लिए सीओ ने बुलाया था: जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला को दाखिल-खारिज करने के लिए सीओ ने जमीन के कागजात के साथ नारायणपुर के बीडीओ के रूम पर बुलाया था। वहां सीओ उसके साथ जबरदस्ती करने लगे और दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसके बाद पीड़िता ने बाथरूम जाने की बात कहकर पुलिस को फोन किया। घटना की सूचना पाकर डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडे ने पहुंचकर जांच की। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की। बेडशीट व अन्य कपड़ों की जांच के बाद जब्त कर लिया गया है।