ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टीएमबीयू में हुई एनएसएस को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, शामिल हुए कई अधिकारी

टीएमबीयू में हुई एनएसएस को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, शामिल हुए कई अधिकारी
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। टीएमबीयू में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए रहा यह पूरा दिन गहमागहमी भरा जिसमें प्रथम कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय निदेशालय के क्षेत्रीय निदेशक श्री गिरिधर उपाध्याय स्टेट एनएसएस ऑफिसर डॉक्टर हिना रानी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एनगृह कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार के नेतृत्व में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक की गई जिसमें जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का गूगल फॉर्म एवं फिजिकल फॉर्म में पंजीकरण सभी इकाई में सीएनए खाता खोलें राष्ट्रीय सेवा योजना का महाविद्यालयों में लंबित राशि को अविलंब भेजने युवा पोर्टल पर स्वयंसेवकों के पंजीकरण करने एनएसएस कैलेंडर और राजभवन कैलेंडर का अनुपालन करने संबंधी अन्य कई निर्देश दिए गए क्षेत्रीय निदेशालय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के मैनुअल और भारत सरकार के मानकों के अनुरूप होना चाहिए।
सलाहकार समिति की बैठक में वित्त पदाधिकारी विकास पदाधिकारी समन्वयक श्री अशोक ठाकुर मारवाड़ी कॉलेज और मुरारका कॉलेज के प्राचार्य दो कार्यक्रम पदाधिकारी दो स्वयंसेवक तथा रहमानी फाउंडेशन के इम्तियाज उर रहमान गांधी शांति प्रतिष्ठान के प्रकाश चंद्रगुप्त सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए तथा इस कार्यक्रम में माननीय कुलपति ऑनलाइन जोड़कर रचनाओं पर अपनी निर्देश भी उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने हैं उठाया जाना चाहिए राष्ट्रीय सेवा योजना को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए सलाहकार समिति सभी तार्किक प्रस्ताव को पारित करें और उसके कार्य योजना और विस्तृत योजना पर मंथन करें।