ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशेष: सावधान! तंबाकू से रहें दूर, मौत को न करें मजबूर

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशेष: सावधान! तंबाकू से रहें दूर, मौत को न करें मजबूर
राजेश कानोड़िया, (नव-बिहार समाचार) नवगछिया, (भागलपुर)। विश्व भर में प्रति वर्ष की तरह आज 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। जो तंबाकू के सेवन से बढ़ रहे गंभीर रोगों के खतरे को लेकर जागरूक करने को लेकर मनाया जाता है। इस दौरान बताया जा रहा है कि विभिन्न स्वरूपों में तंबाकू का सेवन मृत्यु के उन कारणों में से सबसे प्रमुख है, जिन से बचा जा सकता है। हाल ही में एक जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार धूम्रपान करने वालों को सामान्य लोगों की तुलना में 56 प्रकार की बीमारियों का खतरा अधिक होता है। इसमें कई प्रकार के कैंसर से लेकर दिल, दिमाग, लीवर और आंखों की बीमारियां तक शामिल हैं। तंबाकू में पाए जाने वाले हानिकारक रसायन शरीर के विभिन्न अंगों को अंदर ही अंदर कमजोर कर देते हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आज से ही हम तंबाकू को ना कहें या इससे दूर ही रहे तो ज्यादा बेहतर होगा।

जानकारी के अनुसार तंबाकू के कारण हर वर्ष 80 लाख लोगों की जान दुनियाभर में जा रही है। जबकि भारत में भी 27 करोड़ पचास लाख से ज्यादा लोग तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। 12 लाख मौतें हर वर्ष धूम्रपान न करने वाले ऐसे लोगों की हो रही है जो धूम्रपान करने वाले लोगों के संपर्क में आते हैं या रहते हैं। वे पैसिव स्मोकिंग के शिकार हो जाते हैं। वही एक अन्य आंकड़े के अनुसार तंबाकू उत्पादों के निर्माण हेतु 60 करोड़ से भी अधिक वृक्ष काटे गए हैं। उसके लिए पानी का भी भारी मात्रा में दुरुपयोग हो रहा है। जिसे भी बचाना बहुत जरूरी है। साथ ही साथ तंबाकू उत्पाद से कचरों का उत्सर्जन भी काफी संख्या में होता जा रहा है। तंबाकू का जहर जल, जंगल, जीवन पर कहर ढा रहा है। अपने पूरे जीवन चक्र में तंबाकू पृथ्वी को प्रदूषित करता है और सभी लोगों के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाता है।