ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्रावणी मेला के आयोजन से पूर्व तैयारियों के संबंध में की गई विस्तृत समीक्षा

श्रावणी मेला के आयोजन से पूर्व तैयारियों के संबंध में की गई विस्तृत समीक्षा
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। श्रावणी मेला के आयोजन से पूर्व तैयारियों के संबंध में मंगलवार को विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता ने की। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सुल्तानगंज द्वारा जानकारी दी गई कि शहरी क्षेत्र में क्रियान्वित सफाई व्यवस्था अंतर्गत नाली उड़ाही का कार्य तेजी से चल रहा है। शहरी क्षेत्र में अवस्थित 180 इकाई शौचालय के समुचित संधारण हेतु आवश्यक कारवाई प्रगति पर है। समीक्षा क्रम में जानकारी दी गई की आवासन हेतु शहरी क्षेत्र में सात धर्मशाला एवं एक स्कूल चिन्हित है। निर्देश दिया गया कि आवासन चिन्हित स्थलों पर चापाकल, शौचालय कार्यशीलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कारवाई की जाए। सुल्तानगंज शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, हाई मस्ट लाइट कार्यशील है।अवगत कराया गया कि सुल्तानगंज शहरी क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर समेकित रूप से 85 सीसीटीवी कैमरे पूर्णत कार्यशील है। जल आपूर्ति हेतु छह टैंकर वर्तमान में उपलब्ध होने एवम दो और टैंकर की आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी गई, जिसे अविलंब पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सुल्तानगंज को यात्री शेड के समुचित रख रखाव, सामग्री दर निर्धारण हेतु आवश्यक कारवाई अविलंब पूर्ण करने एवम श्रावणी मेला विषयक अन्य  निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन का  निर्देश दिया गया है। 
वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि मेला के संदर्भ में आवश्यकतानुसार सामग्रियों की मांग विभाग द्वारा की गई है, प्राप्त होते ही निर्धारित कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि लगभग 8.3 किलोमीटर के कच्चे कावरियां पथ के रख रखाव की जिम्मेवारी पथ प्रमंडल, बांका का है। जिसके सतत पर्यवेक्षण का निर्देश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण को मेला क्षेत्र के यथोचित स्थल पर बैरिकेडिंग संबंधित कार्य ससमय पूर्ण करने एवम श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु घाट पर जियो बैग की व्यवस्था हेतु भी आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। श्रावणी मेला के सुचारू संचालन से संबंधित सभी विभागों को निर्धारित कार्यों के अनुसार विस्तृत कार्ययोजना अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।