शुभ कार्य में बारिश होना सफलता का संकेत होता है : स्वामी आगमानंद
नव-बिहार समाचार, खगड़िया। श्रीशिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर व उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानद जी महाराज खगड़िया जिला अंतर्गत बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव में महायज्ञ संपन्न कराने के बाद नवगछिया जाने के क्रम में उन्होंने कहा कि किसी भी शुभ कार्य जैसे गृह निर्माण, उपनयन संस्कार, महायज्ञ, शादी विवाह, इत्यादि के दौरान बारिश होना शुभ कार्य माना जाता है। शादी के दिन होने वाली बारिश सुख समृद्धि का प्रतीक है। इसका अभिप्राय ये है कि वर-वधु का दाम्पत्य जीवन खुशहाल और समृद्ध रहेगा। शादी के दिन होने वाली बारिश परिवार के बढ़ने का भी संकेत देती है। दरअसल बारिश का पानी जिस तरह से फसलों के लिए उपजाऊ साबित होता है, उसी तरह बारिश भी नव दंपत्ति के परिवार बढ़ने का संकेत है। इसके साथ ही शादी के दिन होने वाली बारिश को लेकर हिन्दू संस्कृति में एक मान्यता ये भी है कि शादी के दिन हो रही बारिश की बूंदे अगर वर-वधु को बांधने वाली 'कन्यादान की गांठ' पर पड़ जाती है तो उनका रिश्ता और मजबूत हो जाता है। उसी प्रकार उपनयन संस्कार, महायज्ञ के दौरान बारिश के बूंद से स्पष्ट होता है कि इंद्र भगवान भी इस कार्य से खुश हैं।