नवगछिया और कहलगांव में जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के 50-50 पद रिक्त
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर दयानिधान पांडेय ने भागलपुर और बांका के सभी एसडीओ के काम की समीक्षा करने के बाद बताया कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं का बांका में 54, भागलपुर सदर में 255 के अलावा
नवगछिया और कहलगांव में 50-50 पद रिक्त हैं। आयुक्त ने जून तक चयन प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया। राशन कार्ड के आवेदनों की समीक्षा में पाया गया कि आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से बांका में 46925, भागलपुर सदर में 8049, कहलगांव में 6515 और नवगछिया में 24601 आवेदन प्राप्त हुआ था। उसमें से बांका में 613, भागलपुर में 1342, कहलगांव में 136 और नवगछिया अनुमंडल में 893 आवेदन लंबित हैं। सभी आवेदनों की जांच कर नया राशन कार्ड जल्द निर्गत करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में कहा गया कि शनिवार को थानास्तर पर जमीन संबंधित विवादों की सुनवाई के दौरान सीओ के उपस्थित नहीं रहने की शिकायतें मिलती है। आयुक्त ने सभी सीओ का थानावार रोस्टर बनाने का निर्देश दिया। ताकि संबंधित थानाक्षेत्र के लोगों को पता चल सके कि सीओ किस शनिवार को सुनवाई में शामिल होंगे। भागलपुर सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि 255 पीडीएस दुकानदारों का रोस्टर बनकर तैयार हो गया है। अनुमोदन के बाद जल्द ही बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सीओ, राजस्व कर्मचारी और उससे जुड़े अन्य अधिकारियों का रोस्टर बनाया जा रहा है। एक सुनिश्चित किया जाएगा कि शनिवार को सुनवाई के दौरान सभी थानों में कोई न कोई अधिकारी उपस्थित रहे।